विधानसभा पहुंचे राज्यपाल धनखड़, बंद मिला गेट; कहा- देश का लोकतांत्रिक इतिहास शर्मसार हुआ

पश्चिम बंगाल में राज्यपाल और सरकार के बीच गतिरोध जारी है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ गुरुवार को विधानसभा भवन पहुंचे। लेकिन जिस गेट से वे अंदर जाने वाले थे वह बंद मिला। इसके बाद वे सामान्य गेट से अंदर गए। एक दिन पहले ही बुधवार को उन्होंने विधानसभा स्पीकर बिमान बनर्जी को पत्र लिखकर आने की सूचना दी थी। इसके बावजूद उनके स्वागत के लिए न तो स्पीकर वहां मौजूद थे न ही कोई अन्य अधिकारी।  


विधानसभा के नियमों के अनुसार गेट सं 3 से राज्यपाल प्रवेश करते और बाहर निकलते हैं। इंतजार करने के बाद भी जब गेट नहीं खुला तो उन्होंने गेट संख्या-4 से अंदर प्रवेश किया। इसका इस्तेमाल मीडियाकर्मी करते हैं।


राज्यपाल ने कहा, ''मैंने आने की पहले सूचना दे दी थी, इसके बाद भी गेट सं 3 बंद क्यों है? कार्यवाही स्थगित है इसका मतलब यह नहीं कि विधानसभा बंद कर दिया जाए। राज्यपाल के प्रवेश करने के गेट पर ताला लगाने से हमारे देश का लोकतांत्रिक इतिहास शर्मसार हुआ है।''